जीडीपी पर भाजपा सांसद की टिप्पणी पर चिदंबरम बोले- देश की अर्थव्यवस्था को भगवान ही बचाए

तिहाड़ में बंद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को अर्थव्यवस्था के सुधार को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को लेकर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सोमवार को लोकसभा में दिए बयान पर ट्वीट किया, “जीडीपी की संख्या अप्रासंगिक है, व्यक्तिगत कर में कटौती की जाएगी, आयात शुल्क बढ़ाया जाएगा। भाजपा का यह अर्थव्यवस्था में सुधार के उपाय हैं। भगवान ही भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाए।” निशिकांत दुबे ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि अर्थव्यवस्था की प्रगति को आंकने के लिए जीडीपी इंडिकेटर का इस्तेमाल भविष्य में नहीं किया जाएगा।