कंडक्टर, ड्राइवर, शिक्षक, फौजी, किसान के बच्चे दिलाएंगे विश्वकप, सभी ने संघर्ष के बल पर बनाई टीम में जगह

अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इसमें चुने गए 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संघर्ष के रास्ते टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। टीम में शामिल इन खिलाड़ियों में 7 बच्चों में से किसी के पिता किसान, तो किसी के फौजी, दूधिए, शिक्षक, ड्राइवर हैं। एक खिलाड़ी के पिता नहीं हैं, उनकी मां मुंबई में बस कंडक्टर हैं। एक खिलाड़ी के पिता सेलटेक्स विभाग में अफसर हैं। दो खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो अभ्यास मैच में सचिन और रैना को बोल्ड कर चुके हैं।